नीरव मोदी ने ऐसे दिया था पूरे घोटाले को अंजाम UAE होता हुआ मुंबई से न्यूयॉर्क पहुंचा PNB स्‍कैम का पैसा,

पंजाब नेशनल बैंक का साढ़े बाहर हजार करोड़ रुपये का घोटाला करके आखिरकार नीरव मोदी भाग कहा गया.  सवाल ये है कि ये सारा पैसा गया कहां. अमेरिका में नीरव मोदी ने अपनी कंपनियों को दिवालिया क़रार देने के लिए जो कागजात जमा किए वो एक समाचार एजेंसी ने हासिल किए है और उनसे पता चलता है कि नीरव मोदी ने यूएई में घोस्‍ट कंपनियां यानी फर्ज़ी कंपनियों को ये पैसे भिजवाए जो वहां से अमेरिका में नीरव की कंपनियों को मिले.सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक के एलओयू के जरिए जो पैसा मिल रहा था वह यूएई की कंपनी में जा रहा था. यूएई की जो कंपनी थी वो फर्जी कंपनियां थीं. उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वह कंपनी क्‍या करती हैं और उनके पास पैसा कैसे गया. सीबीआई की एफआईआर में इन दोनों सप्‍लायर्स के नाम है जिनकों बैंक घोटाले की रकम दी गई. इसमें एक कंपनी है ट्राईकल और दूसरी कंपनी है पैसेफिक डायमंडस. ये दोनों कंपनी यूएई की है.

इस मामले में जब समाचार एजेंसी ने जांच की तो पाया कि एक कंपनी शारजहां की थी ट्राईकलर और दूसरी कंपनी दुबई की थी जिसका नाम था पैसिफिक डायमंडस. इन दोनों कंपनियों का नाम नीरव मोदी की एक और कंपनी के कागजात में नाम सामने आया है. हालांकि जब समाचार एजेंसी ने इन दोनों कंपनियों से संपर्क करने की कोशिश की तो कुछ पता नहीं चला सका . ना तो इन दोनों कंपनियों की कोई वेबसाइट है और ना ही फोन के जरिए कोई संपर्क हो सका.समाचार एजेंसी ने जब नीरव मोदी के दिवालिया निकलने के कागजात की जांच की तो पाया कि यूएई की कंपनियों को एलओयू के जरिए जो पैसा मिल रहा था. इन कंपनियों ने यह पैसा नीरव मोदी की अमेरिका स्थित कंपनियों को भिजवाया. नीरव की अमेरिका आधारित तीन कंपनियों को दिवालिया घोषित किया है उनमें से एक कंपनी ए जेफ कंपनी के कागजात में दुबई आधारित दोनों कंपनियां लेनदार के रूप में दिखाया गया है.

nirav modi new money trail link in pnb scam

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*