PNB घोटाला : इस बिजनेसमैन का दावा- PM मोदी सरकार को 2016 में ही किया था आगाह ,फिर भी नहीं लिया कोई एक्शन

PNB Fraud Scam Nirav modi : हरि प्रसाद एस वी ने कहा कि इन लोगों द्वारा की गई धोखाधड़ी का परिणाम वे लोग अबतक भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा, “वे लोग पैसे और पावर के मामले में इतने बलिष्ठ हैं कि कोई भी सामान्य आदमी उनका मुकाबला नहीं कर सकता हैडायमंड मर्चेंट नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी के ठिकाने की तलाश कर रही जांच एजेंसियों को अभी तक कामयाबी हासिल नहीं सकी है। इसी बीच पता चला है के नीरव मोदी 1 जनवरी को ही देश छोड़कर चला गया था। इसी बीच एक बिजनेसमैन ने सनसनीखेज खुलासा किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन हरि प्रसाद एस वी ने 2016 में ही मेहुल चौकसी की सभी गड़बड़ियों के बारे में पीएमओ को जानकारी दी थी। बिजनेसमैन का दावा है कि पीएमओ ने उसकी शिकायत पर कुछ नहीं किया । मेहुल चौकसी गीतांजलि ज्वेलरी का मालिक है। केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने इस वक्त नीरव मोदी, उसकी पत्नी एमी,उसका भाई निशाल और मेहुल चौकसी के खिलाफ कल 280 करोड़ रुपये का मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मेहुल चौकसी चार जनवरी को देश छोड़कर चला गया है। हरि प्रसाद एस वी ने कहा कि अगर जुलाई 2016 में पीएमओ को दी गयी उसकी शिकायत पर अमल किया गया होता तो इस घोटाले का पर्दाफाश काफी पहले ही हो जाता।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*