ब्रिटेन में बर्फीला तूफान, 140 उड़ानें रद्द, 12 इंच तक गिरी बर्फ

ब्रिटेन के वासियों को एक बार फिर बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण-पश्चिमी इंग्लैंड में अब तक 12 इंच तक बर्फबारी हो गई है। यहां तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो सकता है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि सभी लोग अभी और गंभीर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।

बर्फबारी की वजह से हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 140 से अधिक उड़ानें रद्द हो गई। इससे करीब 10 हजार यात्री प्रभावित हो गए। रनवे पर भी बर्फ जम गई, जिसे हटाने के लिए स्टाफकर्मियों को घंटों मेहनत करनी पड़ रही है। यॉर्कशायर से लेकर फॉच्र्यून्सवेल में घरों की छतों पर बर्फ जम गई। भीषण बर्फबारी के चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*