बच्चों के होमवर्क करवाने में सबसे ज्यादा समय देते हैं भारतीय माता पिता: ग्लोबल सर्वे

बच्चों के होमवर्क को लेकर भारतीय अभिभावक दुनियाभर में सबसे ज्यादा समय देते हैं। यह बात एक सर्वे में सामने आई है। इसमें बताया गया है कि भारतीय अभिभावक न केवल बच्चों के होमवर्क में सबसे ज्यादा समय देते हैं, बल्कि सबसे ज्यादा मदद भी करते हैं। ब्रिटेन स्थित वार्की फाउंडेशन द्वारा विश्वस्तर पर किए गए ग्लोबल पैरेंट्स सर्वे में बताया गया कि भारतीय अभिभावक दुनिया में सबसे ज्यादा समय बच्चों को स्कूल का होमवर्क पूरा करवाने में देते हैं। साथ ही बच्चों की शिक्षा को लेकर भी बेहद चिंतित भी रहते हैं। इस सर्वेक्षण में दुनियाभर से 29 देशों के 27,000 अभिभावकों को शामिल किया गया। सर्वेक्षण में अभिभावकों के व्यवहार और प्राथमिकताओं को शामिल किया गया। सर्वेक्षण में पाया गया कि भारतीय अभिभावकों में बच्चों की शिक्षा में मदद करने के लिए 95 फीसद तक मदद करते हैं और वे बच्चों का स्कूल का काम पूरा करवाने में भी बहुत समय देते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक, 62 फीसद अभिभावक तो ऐसे हैं जो सप्ताह में सात या उससे ज्यादा घंटे बच्चों का होमवर्क पूरा करवाने में देते हैं। वहीं, ब्रिटेन के अभिभावक बच्चों के स्कूल के काम को पूरा करवाने में सबसे कम समय देते हैं।सर्वेक्षण के मुताबिक, 72 फीसद भारतीय अभिभावक ऐसे भी हैं जो मानते हैं कि पिछले 10 सालों में शिक्षा के स्तर में सुधार आया है, जो दुनियाभर के अन्य देशों से सबसे अधिक है। वहीं 87 फीसद अभिभावकों ने बच्चों के स्कूल में शिक्षा के स्तर को बेहतर बताया।

इन देशों को किया गया शामिल : इस सर्वेक्षण में भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, कनाडा, अर्जेंटीना, कोलंबिया, जापान, केन्या, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, टर्की, स्पेन, पोलैंड, मैक्सिको, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, फ्रांस, अटली, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, अमेरिका, वियतनाम, पेरू को शामिल किया गया

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*