दुनिया का सबसे बड़ा वॉर म्यूजियम,आंध्रप्रदेश में बनेगा

घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खबर आंध्रप्रदेश से आई है. यहां दुनिया का सबसे लंबा वॉर म्यूजियम बनने वाला है. जहां भारतीय जवान की 250 फीट लंबी प्रतिमा लगाई जाएगी. वहीं 200 फीट लंबी बुद्ध प्रतिमा के बीच इस नई मूर्ति से जोड़ते हुए दोनों सर्कल के बीच म्यूजियम बनाया जाएगा. अमरावती में इस म्यूजियम को बनाया जाएगा. इस म्यूजियम को बनाने की सबसे बड़ी वजह राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देना है.

2 किलोमीटर लंबे और 80 फीट चौड़े इस ट्रैफिक फ्री परिसर में थीम पार्क, होटल, फूड कोर्ट, एक्वेरियम बनाया जाएगा. सीआईआई और सरकार के बीच 6,100 करोड़ प्रोजेक्ट के बीच समझौता हुआ है. जिसके तहत पर्यटन को बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे.वहीं पर्यटन को सुगम बनाने के लिए यातायात पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. विजयवाड़ा-अमरावती हाइपरलूप और बंड स्ट्रीट डेस्टिनेशन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद आंध्रप्रदेश पर्यटन में तेजी देखने को मिल सकती है.आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित विजयवाड़ा राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यह शहर तीन तरफ पानी से और एक तरफ पहाड़ से घिरा हुआ है, जिससे इसकी प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है. विजयवाड़ा में पर्यटन के काफी विकल्प हैं. कुछ प्रमुख धार्मिक स्थलों में कनक दुर्गा मंदिर और दक्षिण भारत का सबसे पुराना वैष्णव मंदिर मंगलगिरि शामिल है.यहां का अमरावती शिव मंदिरों के लिए जाना जाता है, जिसे अमरेश्वर भी कहा जाता है. इसके अलावा गुनाडाला या सेंट मैरी चर्च का विशेष धार्मिक महत्व है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*