राम मंदिर पर सुनवाई से पहले बोले गिरिराज, अब हिंदुओं के सब्र का बांध टूट रहा है

 

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देशभर में चल रही बहस के बीच गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया है। सुप्रीम कोर्ट में आज राम मंदिर को लेकर फैसला आना है। सुनवाई से पहले भाजपा नेता एवं केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया कि अब राम मंदिर मामले को लेकर हिंदुओं का सब्र टूट रहा है, मुझे भय की हंदुओं का सब्र टूटा तो क्या होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा। वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि, दिसंबर तक फैसला आ जाना चाहिए। अगर अब फैसला आने में देर हुआ तो कुछ करना होगा।

पहले भी दे चुकें है उटपटांग बयान

हालांकि गिरिराज सिंह राम मंदिर पर पहले भी इस तरह के बयान दे चुकें हैं. इससे पहले राम मंदिर पर बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि भारत के मुसलमान श्रीराम के वंशज हैं न कि मुगलों के, इसलिए उनहें भी राम मंदिर बनवाने में मदद करनी चाहिए

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*