गिरिराज सिंह पर राजभर का तंज- वो जिस रोड पर चलते हैं, उसको क्या उनके दादा ने बनाया है?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. गिरिराजसिंह के देशभर में मुगलों से जुड़े नाम बदले जाने वाले बयान की आलोचना करते हुए राजभर ने तीखा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, ‘जो बिहार वाले नेता बयान दे रहे हैं, वो जिस रोड पर चलते हैं, उसको उनके दादा ने बनवाया है? उन्होंने कहा,’ जीटी रोड शेर शाह सूरी ने बनाया है. वो (गिरिराज सिंह) एक सड़क बनाकर दिखा दें. बयान देना अलग बात है.’

राजभर ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘इनके पास तो कोई काम नहीं है. जनता का दिमाग भटकाने के लिए ये नाम बदलने का बहाना करते रहते हैं. अगर हिम्मत हो तो लाल किला का नाम बदल दें. उसको गिरा दें.’

 

क्या कहा था गिरिराज सिंह ने?

दरअसल इससे पहले सोमवार को इलाहाबाद का नाम बदलने के योगी सरकार के फैसले की प्रशंसा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि देशभर में मुगलों से जुड़े नाम बदले जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि, ‘ खिलजी ने बिहार को लूटा लेकिन बख्तियारपुर का नाम उन्हीं के नाम पर रख दिया गया. बिहार के अकबरपुर के साथ-साथ करीब 100 जगहों के नाम बदले गए. गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने अच्छा कदम उठाया है. मैं मांग करूंगा की बिहार के साथ-साथ पूरे देश में मुगलों से जुड़े नामों को बदला जाए.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*