राहुल गांधी का MP दौराः मां पीतांबरा शक्तिपीठ में पूजा के बाद दतिया में लोगों को कर रहे संबोधित

मां पीतांबरा देवी शक्तिपीठ का अपना एक अलग इतिहास है. साल 1962 के भारत और चीन युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने यहां पर एक बड़ा अनुष्ठान कराया था. इस मंदिर को लेकर हमेशा से नेताओं को भरोसा रहा है. पीतांबरा शक्तिपीठ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित है. यह शक्तिपीठ शत्रु बाधा को शांत करने के लिए सिद्ध स्थल माना जाता है. इस शक्तिपीठ में रोज मंत्र-जाप की क्रिया चलती रहती है. वहीं राजनेता पंडितों को संकल्प देकर अनुष्ठान कराते हैं. पंडित उसी अनुष्ठान का संकल्प लेते हैं जिसमें किसी को क्षति पहुंचाने का भाव न हो.

राजसत्ता प्राप्ति में मां की पूजा का विशेष महत्व होता है और नवरात्रि के दौरान तो यहां की रौनक देखते ही बनती है. इस शक्तिपीठ के चमत्कारों की कई कहानियां हैं. इनमें एक भारत-चीन के युद्ध से जुड़ी हुई है. दरअसल भारत-चीन युद्ध के समय यहां फौजी अधिकारियों और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के अनुरोध पर देश की रक्षा के लिए मां बगलामुखी की प्रेरणा से 51 कुंडीय महायज्ञ कराया गया था, जिसके परिणामस्वरूप 11वें दिन अंतिम आहुति के साथ ही चीन ने अपनी सेनाएं वापस बुला ली थीं. उस समय यज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला आज भी यहां पर स्थित है. यहां लगी पट्टिका पर इस घटना का उल्लेख भी किया गया है.

राजनीतिक मुश्किलों में चल रहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी कुछ महीने पहले मां पीतांबरा देवी के दर्शन किए थे. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेई, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजमाता विजय राजे सिंधिया भी शक्तिपीठ के उपासक रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि देश की तरक्की में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है. देश किसानों की वजह से ही आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा- देश को आगे बढ़ाने में किसानों, छोटे कारोबारियों, युवाओं और महिलाओं का हाथ है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिन के चुनावी दौरे के लिए आज ग्वालियर पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत मां पीतांबरा देवी के दर्शन से की. शक्तिपीठ में उन्होंने पूजा-अर्चना की. राहुल के साथ मंदिर में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमल नाथ भी मौजूद हैं. राहुल अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले इलाकों में रोड शो और रैली के जरिए चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं आज शाम राहुल गांधी ग्वालियर में रोड शो करेंगे. इस दौरान वह एक दरगाह में जियारत भी करेंगे.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में विधानसभा की कुल 34 सीटें हैं. साल 2013 के चुनाव में बीजेपी ने इन 34 सीटों में से 20 सीटों पर कब्जा जमाया था. इससे साफ है कि मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस को इस इलाके में इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा जिसके लिए पार्टी राहुल गांधी को मैदान में उतारकर उसी की तैयारी कर रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*