क्या बड़े डिफाल्टर को ऋणशोधन कार्यवाही से बचाना चाहती है मोदी सरकार: अहमद पटेल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने एनपीए को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट- गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या सरकार चुनावों से पहले भारतीय रिज़र्व बैंक के एक परिपत्र को कमज़ोर करके कई बड़े डिफाल्टर को ऋणशोधन की कार्यवाही से बचाना चाहती है.

पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘यह सच है कि सरकार चुनाव से पहले आरबीआई के फरवरी, 2018 के परिपत्र को कमज़ोर करने और बड़े डिफाल्टर को ऋणशोधन की प्रक्रिया से बचाना चाहती है?’

उन्होंने आगे पूछा, ‘क्या सरकार सभी एनपीए को सरकार द्वारा नियंत्रित एक बैंक को हस्तांतरित करने के ख़तरनाक विचार पर फिर से गौर कर रही है?’

पटेल ने कहा, ‘60 वर्ष से ओएनजीसी सभी पीएसयू में सबसे अनमोल थी. क्या यह सच नहीं है कि चार वर्षों में सरकार ने ओएनजीसी के रिज़र्व को तकरीबन को खाली कर दिया और यह 13 हज़ार करोड़ रुपये से घटकर एक हज़ार करोड़ रुपये से भी कम रह गया है?’

उधर, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा, ‘एक बड़े अख़बार ने ख़बर दी है कि बैंक जालसाजी में पिछले तीन वर्षों में काफी इजाफा हुआ है. क्या सरकार इसे भी ‘विरासत में मिला’ मुद्दा क़रार देगी?’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*