यूपी उप-चुनाव रुझान : BJP की उलटी गिनती शुरू गोरखपुर में SP जीत की ओर

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उप-चुनाव के नतीजे कुछ देर में आ जाएंगे। अब तक मिले रूझानों से काफी हद तक तस्वीर साफ हो गयी है। अब तक के रूझानों के बाद ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर दोनों लोकसभा सीट हाथ से निकलती दिख रही है। हालत ये है कि बिहार की अररिया सीट भी बीजेपी के खाते में आते हुए नहीं दिखाई दे रही है।

मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी में करायी जा रही है। गोरखपुर और फूलपुर उप-चुनाव के लिये मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान गोरखपुर में 47.75 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 फीसद वोट पड़े थे। गोरखपुर से सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार निषाद ने कहा ‘मैं अपनी जीत के लिए आश्वस्त हूं और लोग भी यही मानते हैं कि सपा का गठबंधन ही इस सीट पर जीतेगा। लेकिन सभी के दिमाग में ईवीएम मशीनों को लेकर शक है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सरकार कुछ भी कर सकती है।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*