यूपी उप-चुनाव रुझान: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव 2018 SP ने 30 हजार मतों से बढ़त बनाई, गोरखपुर में SP जीत की ओर

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उप-चुनाव के नतीजे कुछ देर में आ जाएंगे। अब तक मिले रूझानों से काफी हद तक तस्वीर साफ हो गयी है। अब तक के रूझानों के बाद ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर दोनों लोकसभा सीट हाथ से निकलती दिख रही है। हालत ये है कि बिहार की अररिया सीट भी बीजेपी के खाते में आते हुए नहीं दिखाई दे रही है।

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की वजह से सीट खाली होने पर 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे, जिसके वोटों की गिनती आज हो रही है. फूलपुर में 37.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. भाजपा के लिहाज से यह सीट भी काफी अहम है. भाजपा ने फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सपा ने नागेन्द्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने फूलपुर से मनीष मिश्र को टिकट दिया है. बसपा ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं. बल्कि वह सपा को समर्थन दे रही है.

 

उत्तर प्रदेश के फूलपुर में हुए उपचुनाव 2018 मतगणना की लाइव अपडेट्स

3.30 बजे –
2.45 बजे – फूलपुर में 16वें राउंड की गिनती के बाद भी सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल आगे चल रहे हैं. करीब 32 हजार मतों की लीड ले ली है.
2.20 बजे – 15वें राउंड की गिनती के बाद फूलपुर में सपा प्रत्याशी 30 हजारे मतों से आगे.
2.00 बजे – यूपी की फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी ने 27 हजार मतों से ज्यादा की बढ़त बनाई है.
1.45 बजे- फूलपुर में सपा प्रत्याशी ने 22842 मतों की बढ़त बनाई. यह काफी बड़ा अंतर है.
1.15 बजे – सपा ने बनाई अच्छी लीड. अभी तक की जानकारी के अनुसार 20 से ज्यादा मतों की बढ़त बनी.
1.00 बजे – 14वें राउंड के बाद सपा आगे निकली.
12.50 बजे – यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा 20495 वोटों से आगे निकली.
12.35 बजे – फूलपुर सीट पर अतीक अहमद को 15 हजार के करीब वोट मिले है.
12.27 बजे – फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी 14299 वोटों की बढ़त बना ली है.
12.05 बजे – 2014 में बीजेपी के बड़ी जीत के बाद सीएम की सीट पर ऐसे रुझानों से बीजेपी की चिंता बढ़ी.
12.00 बजे – सपा ने कड़ी टक्कर के  बाद बढ़त बना ली है. बीजेपी के प्रत्याशी कौशलेंद्र पीछे हो गए हैं.
11.50 बजे – यूपी की फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने बीजेपी के प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को अभी पछाड़ दिया है.
11.45 बजे – आठवें राउंड के बाद सपा आगे. करीब 9000 वोटों से सपा प्रत्याशी आगे है.
11.15 बजे – यूपी में सीएम की सीट गोरखपुर पर बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है. कुछ ही वोटों से बीजेपी आगे हैं.
11.00 बजे – नए आंकड़ों के मुताबिक फूलपुर सीट पर सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल आगे चल रहे हैं. वह बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल से आगे हैं.
10.15 बजे – आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन यादव ने जेडीयू के अभिराम शर्मा को पछाड़ दिया है.
10.00 बजे – अभी तक की जानकारी के मुताबिक मुकाबला करीबी चल रहा है. कभी सपा प्रत्याशी तो कभी बीजेपी प्रत्याशी आगे हो रहे हैं.
9.30 बजे – सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल आगे हो गए हैं.
9.00 बजे – बीजेपी प्रत्याशी कोशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे हैं.
8.30 बजे- शुरुआती रुझानों में यहां से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
8.00 बजे से मतों गिनती शुरू हो गई है. सुबह से ही मतगणना कर्मियों स्थल पर पहुंच गए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*