800 करोड़ का बैंक का कर्ज न चुकाने वाले रोटोमैक पर सीबीआई ने शिकंजा कसा , कई जगह पर मारे छापे

कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। कानपुर के कारोबारी कोठारी ने पांच बैंकों से 800 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया था।बैंकों से लिया 800 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने के आरोपी रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर सीबीआई ने कोठारी के खिलाफ कर्ज का भुगतान ना करने का मामला दर्ज किया है। इसके साथ साथ , जांच एजेंसी ने विक्रम कोठारी के दफ्तर और आवासीय ठिकानो पर छापेमारी भी की है। सीबीआई अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि विक्रम कोठारी से भी पूछताछ की गई है। बता दें कि कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है। कानपुर के कारोबारी कोठारी ने पांच बैंकों से 800 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया था। सूत्रों के अनुसार कोठारी को कर्ज देने में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के नियमों के पालन में बड़े पैमाने पर ढिलाई बरती है ।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*