लोकसभा में लगे ‘सीबीआई और चौकीदार चोर है’ के नारे, खड़गे बोले- अन्याय के खिलाफ बोलने वालों को डराया जा रहा है

लोकसभा में सीबीआई के मुद्दे पर विपक्ष का सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह सरकार सीबीआई के हथियार बनाकर सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जो भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे दबाने की कोशिश हो रही है।

लोकसभा में सीबीआई के मुद्दे पर विपक्ष का सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह सरकार सीबीआई के हथियार बनाकर सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जो भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे दबाने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई की कार्रवाई कानून के खिलाफ है और ऐसा पश्चिम बंगाल ही नहीं उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सभी जगह हो रहा है।

लोकसभा में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सीबीआई के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। लेकिन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सांसदों को इसकी इजाजत नहीं दी।जिसके बाद कई दलों के सांसदों सीबीआई मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सदन में ‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो’ के नारे लगाए। हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “ पहले केंद्र सीबीआई निदेशक से डरता था, अब वे सीबीआई का उपयोग करके सभी को डराने की कोशिश कर रहे हैं। संस्थानों का दुरुपयोग किसने किया? अगर किसी ने संस्थानों का राजनीतिकरण किया है तो वह बीजेपी है”

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “पश्चिम बंगाल के अलावा भी कई राज्यों में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। बीजेपी और केंद्र सरकार ने सीबीआई का दुरुपयोग शुरू कर दिया है क्योंकि चुनाव करीब है। यह मैं नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दल कह रहे हैं।”

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जो भी दल बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं से कार्रवाई कराई जा रही है। आरजेडी के जयप्रकाश यादव और एनसीपी की सुप्रिया सुले ने भी सीबीआई की कार्रवाई पर अपने दल की ओर से आपत्ति दर्ज कराई।

लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत राय ने सीबीआई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बगैर इजाजत और नोटिस के सीबीआई ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि कोलकाता में विपक्ष की रैली के बाद बीजेपी हमें डराने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। बीजेपी सरकार और मोदी-शाह की जोड़ी ने संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। प्रधानमंत्री को सदन में आकर जवाब देना चाहिए।

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई के मुद्दे पर कहा, “ममता बनर्जी का आरोप सही है। यह देश खतरे में है, क्योंकि यह तानाशाह होता जा रहा है। मोदी सरकार इस देश के मालिक नहीं हैं, जनता है।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*