बॉल टेंपरिंग : स्टीव स्मिथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान फूट-फूट कर रोए, मांगी माफी ,कहा-जिंदगी की सबसे बड़ी गलती

सिडनी : बॉल टैम्‍परिंग विवाद पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बॉल टेपरिंग विवाद में अपनी कप्तानी गंवाने और एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद गुरुवार को पहली बार प्रेस के सामने आए। स्टीव स्मिथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए। उन्‍होंने कहा कि आप मुझे क्षमा करें। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. स्मिथ ने कहा कि मैंने एक बहुत गलत फैसला लिया जिसके परिणाम मुझे समझ में आ रहे हैं. इस दौरान स्मिथ कई बार रो पड़े और रोते हुए ही उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को अलविदा कहा. स्मिथ ने कहा, “अच्छे लोग भी गलती करते हैं. मैंने भी बड़ी गलती की है और यह सब होने दिया. मैंने अपनी तरफ से फैसले लेने में गलती की. उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा। ”

 

स्मिथ ने कहा, ‘अच्छे लोग भी गलती करते हैं. मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया. मैंने अपनी तरफ से फैसले लेने में गलती की. मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं. उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा.” स्मिथ ने कहा, ‘मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है. मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा. मैं किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहता. मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान था, इसलिए जो कुछ हुआ उसकी जिम्मेदारी मेरी है.’

स्मिथ ने कहा, ‘ मैं दिल से शर्मिदा हूं. मैं क्रिकेट को प्यार करता हूं. मैं युवा खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रेरित करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि बच्चे इस खेल को खेलें. यह घटना बुहत दुख देने वाली है, काफी तकलीफ देती है. मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को जो दर्द दिया उसके लिए मांफी मांगता हूं. अपने देश के लिए खेलना सम्मान की बात है. जिस पर मुझे गर्व है. क्रिकेट मेरी जिंदगी है और उम्मीद है कि मैं वापसी करूंगा.’

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यू लैंड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में स्मिथ ने माना था कि बॉल टेंपरिंग उनकी टीम की रणनीति का हिस्सा था. इसके बाद क्रिकेट जगत में स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम की खूब किरकरी हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर दुख जताया था. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को एक वर्ष के लिए प्रतिबंध कर दिया गया था और बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का का प्रतिबंध लगाया था. इसके साथ ही वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में भी नहीं खेल पाएंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*