बॉल छेड़छाड़ मामला : वार्नर, स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट टेस्ट सीरीज से बाहर,ऑस्ट्रेलिया वापिस जायेंगे

केपटाउन टेस्ट में बॉल टेम्परिंग विवाद में अंतिम फैसले लेने के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को अगले 24 घंटे का समय और लगेगा। मामले की जांच के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को कहा कि इस विवाद में शामिल कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। वह तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटेंगे। टिम पेन टीम के कप्तान बने रहेंगे। वहीं सदरलैंड ने मुख्च कोच डैरेन लैहमन को क्लीन चिट दे दी है। सदरलैंड ने इस पूरे मामले के लिए माफी मांगी और कहा है कि इस मामले में सजा पर अंतिम फैसला लेने के लिए उन्हें 24 घंटे का समय लगेगा। सदरलैंड ने कहा, ‘स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को टेस्ट सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया है। कोच डैरेन लैहमन इस मामले में शामिल नहीं हैं इसिलए वह कोच पद पर बने रहेंगे। तीनों खिलाड़ी तुरंत आस्ट्रेलिया के लिए रावना होंगे। मामले में सजा पर फैसला लेने के लिए हमें 24 घंटे और लगेंगे। सदरलैंड ने कहा है कि इस मामले मे कोचिंग स्टाफ शामिल नहीं था सिर्फ टीम के लीडरशिप ग्रुप को इस बात की जानकारी थी जिसमें मिशेल स्टार्क, जोश हजालेवुड के नाम भी शामिल हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*