बांग्लादेश चुनाव: 23 दिसंबर को आम चुनाव, पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल

बांग्लादेश में 23 दिसंबर को आम चुनाव होंगे और देश में पहली बार सीमित स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने सरकार और मुख्य विपक्षी गठबंधन के मध्य चुनाव के समय को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच गुरुवार को चुनाव की तारीख का ऐलान किया।

मुख्य चुनाव आयुक्त नूर-उल-हुदा ने कहा, समूचे बांगलादेश में 11वां आम चुनाव 23 दिसंबर को होगा। हुदा ने चुनाव की तारीख को अंतिम रूप देने के लिए चार चुनाव आयुक्तों के साथ बैठक की थी, जिसके कुछ घंटों बाद हुदा ने मतदान की तिथि का ऐलान किया। नव निर्मित नेशनल यूनिटी फ्रंट (एनयूएफ) चुनाव की तारीख को टालने की मांग कर रहा है, जबकि सत्ताधारी अवामी लीग ने आयोग से अनुरोध किया था कि वह अपनी योजना पर कायम रहे। उम्मीदवार नौ से 19 नवंबर के बीच अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 22 नवंबर को नामांकनों की जांच की जाएगी। हुदा ने सीमित स्तर पर ईवीएम के इस्तेमाल का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि अगर ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है तो यह मतदान गुणवत्ता की प्रक्रिया में सुधार लाएगा और वक्त, धन और मेहनत को बचाएगा।