FIFA WC 2018:रूस की सुरक्षा व्यवस्था देख खूब खुश हुए फीफा अधिकारी

विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा के सुरक्षा निदेशक हेलमट स्फा ने रूस द्वारा विश्व कप के लिए मुहैया कराई गईं सुरक्षा सुविधाओं की सराहाना की है। रूस में गुरुवार से फीफा विश्व कप की शुरुआत हो रही है जिसमें 32 देश हिस्सा ले रहे हैं।
समाचार एजेंसी स्पूटनिक ने स्फा के हवाले से लिखा है, ‘सुरक्षा मापदंड और जो सिुवधाएं आपने मुहैया कराई हैं वह शानदार हैं। मुझे उम्मीद है कि यह विश्व कप शानदार होगा। साथ ही हर किसी के लिए सुरक्षित भी।’
स्फा ने यहां अंतरार्ष्ट्रीय पुलिस समन्वय केंद्र के उद्घाटन मौके पर यह बात कही। यह केंद्र विश्व कप के दौरान काम करेगा। इसका काम विश्व कप में हिस्सा लेने वाले देशों के पुलिस विभाग से संपर्क में रहना होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*