FIFA2018: विश्व कप से फीफा की होगी इतनी कमाई कि जानकर उड़ जाएंगे होश

 

रूस में फुटबॉल विश्व कप का आगाज होने में अब महज तीन दिन बचे हैं। इस विश्व कप से फीफा की जमकर कमाई होनी है, ये तो आप जानते ही होंगे लेकिन कमाई का आंकड़ा सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। फीफा की कुल 4.83 अरब डॉलर की कमाई होगी, लेकिन इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा फीफा को पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि के रूप में बांटना होगा।
आंकड़ों के मुताबिक फीफा ने इस साल विजेता टीम को 3.8 करोड़ डॉलर देने का फैसला किया है। उपविजेता टीम को 2.8 करोड़ डॉलर मिलेंगे जबकि तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 2.4 करोड़ डॉलर का पुरस्कार मिलेगा। यही नहीं, चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 2.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा क्वॉर्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीमों को 1.6 करोड़ डॉलर तथा अंतिम-16 में पहुंचने वाली टीमों को 1.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे। 14 जून से रूस में शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को चार-चार के आठ ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें नॉकआउट दौर में जगह बनाएंगी। फीफा इस साल 79.1 करोड़ डॉलर पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि के रूप में बांटेगा। ये रकम ब्राजील में 2014 में हुए पिछले वर्ल्ड कप से 21.5 करोड़ अधिक है। 79.1 करोड़ डॉलर में से 40 करोड़ डॉलर टीमों के बीच वितरित किए जाएंगे जबकि बाकी के 39.1 करोड़ डॉलर आयोजकों, उन क्लबों को जिनके खिलाड़ी विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं और विश्व कप में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम को वितरित किए जाएंगे। विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 32 टीमों में से हर टीम को 15 लाख डॉलर मिलेंगे।
क्लबों की बात की जाए तो इस साल विश्व कप से सबसे अधिक कमाई इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी को होने जा रहा है, जिसके 16 खिलाड़ी आठ अलग-अलग देशों के लिए खेलते दिखेंगे। दूसरे नंबर पर रियल मेड्रिड (15) और तीसरे स्थान पर बार्सिलोना (14) है। विश्व कप से सबसे अधिक लाभ इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लबों को होगा, जिनके कुल 38 खिलाड़ी इस साल रूस में खेलते दिखेंगे। इन क्लबों में सिटी के अलावा मैनचेस्टर युनाइटेड, टॉटेनहम हॉट्स्पर और चेल्सी शामिल हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*