कर्नाटक चुनाव : राहुल का दावा- BJP में है गंभीरता की कमी,कांग्रेस चुनाव जीतेगी

 

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सभी दलों के स्टार प्रचारकों की तरफ से धुआंधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि बीजेपी में गंभीरता की भारी कमी है।
राहुल ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में चुनाव कैंपेन के दौरान यहां के लोगों से काफी कुछ सीखा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तरफ से की गई राफेल डील पर भी सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि इस डील में नियमों का पालन नहीं किया गया है बल्कि दोस्तों को खुश करने के लिए यह डील की गई है। राहुल के प्रधानमंत्री बनने को लेकर दिए बयान पर पीएम मोदी की चुटकी को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम ने यहां पर मुद्दों को भटकाने की पूरी कोशिश की। उन्होने कहा कि पीएम ने यहां के लिए कुछ भी नहीं किया। राहुल ने आगे कहा कि पीएम दलितों का मुद्दा क्यों नहीं उठाते हैं। मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि रेड्डी ब्रदर्स ने यहां के लोगों का पैसा लूटा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा पर भी राहुल गांधी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन बिना एजेंडा के गए थे जबकि एजेंडा डोकलाम था। उन्होंने कहा कि पीएम ने वहां पर जाकर डोकलाम के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*