दुखद: विख्यात ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन, दुनिया को कह गए अलविदा

महान भौतिकीविद और ब्रह्मांड विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का आज कैम्ब्रिज स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। ब्रिटिश वैज्ञानिक हॉकिंग के बच्चों लुसी, रॉबर्ट और टिम ने एक बयान में कहा है, ‘हमें बहुत दुख के साथ आप सबको सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पिता का आज निधन हो गया।’

बयान के मुताबिक, ‘वह एक महान वैज्ञानिक और अद्भुत व्यक्ति थे जिनके कार्य और विरासत आने वाले लंबे समय तक जीवित रहेंगे। उनकी बुद्धिमतता और हास्य के साथ उनके साहस और दृढ़-प्रतिज्ञा ने पूरी दुनिया में लोगों को अचंभित किया है।’

उसमें कहा गया है, ‘उन्होंने एक बार कहा था, अगर आपके प्रियजन ना हों तो ब्रह्मांड वैसा नहीं रहेगा जैसा है। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे।’

हॉकिंग 1963 में मोटर न्यूरॉन बीमारी के शिकार हुए और डॉक्टरों ने कहा कि उनके जीवन के सिर्फ दो साल बचे हैं। लेकिन वह पढ़ने के लिए कैम्ब्रिज चले गये और एल्बर्ट आइंस्टिन के बाद दुनिया के सबसे महान सैद्धांतिक भौतिकीविद बने। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध भौतिकीविद और ब्रह्मांड विज्ञानी पर 2014 में ‘थ्योरी ऑफ एवरीथिंग नामक फिल्म भी बन चुकी है।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*