अमेरिका में भी कभी कोई आजीवन राष्ट्रपति हो: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे विचार से यह अच्छी बात है कि अब चीन में राष्ट्रपति आजीवन इस पद पर बने रहेंगे। साथ ही उन्होंने चुटकी ली कि हो सकता है, अमेरिका में भी कभी कोई आजीवन राष्ट्रपति हो।

साउथ फ्लोरिडा इस्टेट में रिपब्लिकन दानकर्ताओं (डोनर्स) के लिए आयोजित भोज के दौरान ट्रंप ने यह टिप्पणी की. सीएनएन की खबर के अनुसार, यह टिप्पणी उसे मिली रिकॉर्डिंग पर आधारित है.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में सत्ता पर पूर्ण पकड़ हासिल कर ली है। उन्हें आजीवन राष्ट्रपति बनाए रखने के लिए संसद के वार्षिक सत्र में संवैधानिक संशोधन किए जाने की संभावना है। संशोधन के बाद किसी नेता के दो कार्यकाल की सीमा खत्म हो जाएगी।

ट्रंप ने वहां मौजूद जनसमूह से कहा,‘चीन में अब आजीवन काल के लिए राष्ट्रपति होगा। बहुत खूब।’ ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत बढ़िया है।’ बहरहाल ट्रंप ने इस दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलरी क्लिंटन की भी आलोचना की और उन पर धांधली के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि इराक में अतिक्रमण अब तक का एकमात्र सबसे गलत फैसला था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*