इमरान ने अपनी आध्यात्मिक गुरु बुशरा मेनका से शादी से की तीसरी शादी

लाहौर.  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान  ने रविवार को अपनी आध्यात्मिक गुरु बुशरा मानेका से तीसरी शादी कर ली। बुशरा को पिंकी पीर के नाम से भी जाना जाता है। बुशरा ने इमरान से कहा था कि वे तीसरी शादी के बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन पाएंगे।

इससे पहले इमरान खान ने ब्रिटिश मूल की जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ 1995 में निक्काह किया था, जिसका 2004 में 9 वर्षों के बाद तलाक हो गया था। उनका दूसरा विवाह रेहम खान के साथ हुआ था, जो कि एक टीवी एंकर थी , यह केवल 10 महीने तक ही चला।

बुशरा के भाई के घर हुई शादी
– पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के स्पोक्सपर्सन फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इमरान की शादी की पुष्टि की। फवाद ने बताया कि इमरान की शादी बुशरा के भाई के घऱ हुई।
– पीटीआई की एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर मुफ्ती मोहम्मद सईद ने इमरान और बुशरा का निकाह कराया।
– चौधरी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में रिसेप्शन दिया जाएगा।
– शादी में इमरान की बहनें शामिल नहीं हुईं। माना जा रहा है कि उनकी शादी को गोपनीय रखा गया था।

पहले भी दो शादियां कर चुके हैं इमरान
– इससे पहले भी इमरान दो शादियां कर चुके हैं।
– 1995 में इमरान ने ब्रिटिश अरबपति की बेटी जेमिमा से शादी की थी। उनकी ये शादी 9 साल चली। जेमिमा से इमरान के 2 बेटे हैं। 2004 में दोनों का तलाक हो गया।
– 2015 में इमरान ने दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम खान से की। 10 महीने में ही दोनों का तलाक हो गया।

इमरान से कहा गया था कि शादी के बारे में जल्द बताएं
– इमरान खान को सलाह दी गई थी कि वे जितनी जल्दी हो, अपनी शादी की सूचना दे दें ताकि चुनाव नतीजों पर इसका असर न पड़े।
– वहीं, बुशरा के अपनी पहली शादी से 5 बच्चे हैं। वे लाहौर से 250 किमी दूर पाकपाटन जिले की रहने वाली हैं।
– इमरान ने करीब एक साल पहले आध्यात्मिक सलाह लेने के लिए बुशरा के पास जाना शुरू किया था।
– इमरान से जुड़े लोगों की मानें तो बुशरा के पार्टी को लेकर दिए पूर्वानुमान सही साबित होने के बाद दोनों करीब आने लगे। इसके बाद बुशरा ने अपने पति को तलाक दे दिया।
– पिछले महीने इमरान ने माना था कि उन्होंने बुशरा को शादी के लिए प्रपोज किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*