RSS कर रही है सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग,कांग्रेस का आरोप

‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इसके प्रमुख मोहन भागवत के वाराणसी पहुंचने पर कांग्रेस ने भारी विरोध जताया है। कांग्रेस ने कहा कि आरएसएस सरकारी संस्थाओं का गलत प्रयोग कर रही है।

मोहन भागवत 15 फरवरी से वाराणसी की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वे 20 फरवरी तक स्वयंसेवकों के साथ बातचीत करेंगे। भागवत बनारस के बदलापुर में ट्रेड फैसिलेशन सेंटर में 18 फरवरी को एक शाखा को भी संबोधित करेंगे।

इसी दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले, इंद्रेश कुमार, सुरेश सोनी आदि भी मौजूद रह सकते है ।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरएसएस सरकारी संस्थाओं का गलत प्रयोग कर रही है। 18 फरवरी को आरएसएस प्रमुख संपूर्णानंद संस्कृत ‌विश्‍वविद्यालय में संघ समागम में संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के 1300 से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*