लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को झटका, ओमप्रकाश राजभर ने 39 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राज्य में 39 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी. इसमें वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर सीटें भी शामिल हैं. सुभासपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह प्रदेश सरकार से इस्तीफा देने को तैयार हैं, इस्तीफा टाइप किया हुआ रखा है. लेकिन सरकार में कोई इस्तीफा लेने को तैयार ही नहीं है. पार्टी ने इन सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है। लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ बनारस से भी उम्मीदवार उतारा है। पीएम के खिलाफ सिद्धार्थ राजभर को टिकट दिया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है। लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ बनारस से भी उम्मीदवार उतारा है। पीएम के खिलाफ सिद्धार्थ राजभर को टिकट दिया गया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी है। ओम प्रकाश राजभर योगी कैबिनेट में मंत्री हैं। राजभर ने सोमवार को ऐलान किया था कि उनकी पार्टी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*