संसद LIVE: राफेल पर रक्षा मंत्री के जवाब से कांग्रेस संतुष्ट नहीं, कहा- होनी चाहिए JPC जांच

राफेल को लेकर लोकसभा में सोमवार को भी बहस जारी है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एचएएल को लेकर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब दिए। वहीं नागरिकता संशोधन विधेयक पर लोकसभा में आज पेश होने वाली संयुक्त संसदीय समिति की अंतिम रिपोर्ट बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के अलावा चार विपक्षी दलों की सहमति नहीं है। इस समिति में उनके प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट में अपना विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। ऐसे में संसद में सोमवार को घमासान के आसार हैं। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही रविवार को अपने सांसदों को सोमवार को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ बढ़ती कटुता के बीच उसकी सहयोगी शिवसेना ने रविवार को कहा था कि वह संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी। पार्टी नेता संजय राउत ने एक बयान में कहा कि असम गण परिषद ने शिवसेना से इस कानून का विरोध करने की अपील की थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*