दावोस की यह तस्वीर साबित करती है कि PM मोदी नीरव मोदी को जानते थे।

नई दिल्ली
PNB Scam को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस ने दावा किया कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को प्रधानमंत्री व्यक्तिगत तौर पर जानते थे। पीएम मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश से वादा किया था कि विदेशों से कालेधन को लाया जाएगा, लेकिन उन्हें भारत से ही सफेद धन को विदेश भेजने लगे है ।

 

संसद में सोमवार को ‘Bank Scam ‘ को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। बाद में कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार ही दोषी है। सरकार इस मुद्दे पर बहस से बचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बयान की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नीरव मोदी और चोकसी को जानते थे। उन्होंने कहा कि दावोस में नीरव मोदी तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिख रहा है और उसका भारत छोड़कर भागना कोई संयोग नहीं है। आनंद शर्मा ने कहा, ‘यह फ्रेम फोटो था जिसके लिए अडवांस में स्क्रीनिंग होती है, जिसे खुफिया एजेंसियां, भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री कार्यालय करते हैं। मैं अपने 5 साल के अनुभव की बदौलत आपको बता सकता हूं कि किसी कैबिनेट मंत्री के साथ भी इस तरह का फ्रेम फोटो नहीं लिया जा सकता। सब कुछ तय होता है कि कौन कहां बैठेगा या खड़ा होगा।’

कांग्रेस ने पूर्व CAG विनोद राय पर भी हमला बोला, जिन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सरकारी खजाने को नुकसान की रिपोर्ट दी थी और बाद में मोदी सरकार के दौरान बैंकिंग बोर्ड के चेयरमैन बने। विनोद राय पर हमला बोलते हुए शर्मा ने कहा, ‘बैंकिंग बोर्ड के चेयरमैन चुप क्यों हैं? यह ख्याली नुकसान नहीं है। यह वास्तविक नुकसान और वास्तविक लूट है, लेकिन वह सरकार के प्रिय बने रहेंगे।’

 

Congress attack on Modi Govt. davos picture proves pm modi knew nirav modi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*