मध्य प्रदेश में पूर्व BJP विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ

मध्य प्रदेश के रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं BJP के पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

अभय इस वर्ष के अंत तक होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते है। कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार घोषित होने पर अभय शिवराज सिंह चौहान सरकार के कैबिनेट मंत्री और रीवांचल के कदावर नेता राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

रीवा जिले के सिमरिया से बीजेपी विधायक नीमल मिश्रा के पति अभय ने पार्टी कि सदस्यता प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के महासचिव दीपक बाबरिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के सामने कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली में सोमवार को ग्रहण की। अभय भाजपा के टिकट पर सेमरिया से विधायक चुने गए थे।

Delhi: Former BJP MLA from #MadhyaPradesh‘s Rewa Abhay Mishra joins Congress.

28 फरवरी को मुंगावली एवं कोलारस विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद से बीजेपी में अंतर्कलह शुरू हो गई है। संघ एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सत्ता और संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और मंत्री सरताज सिंह ने सरकार और सगठन को कठघरे में खड़ा किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*