राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से नहीं होगा कोई सीएम पद का चेहरा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर बृहस्पतिवार को हुई राजस्थान के मसले पर अहम बैठक में साफ हो गया कि पार्टी किसी नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करेगी। और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

राजस्थान के नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी और जितेंद्र सिंह सीएम के दावेदार माने जा रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी साल निर्धारित हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल के साथ बृहस्पतिवार हुई बैठक में राजस्थान में हाल में पार्टी द्वारा अलवर एवं अजमेर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को कांग्रेस द्वारा जीते जाने पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार पार्टी नेताओं ने सुझाव दिया कि जिस प्रकार गुजरात में चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़े गये हैं, उसी प्रकार राजस्थान चुनावों में बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाये.

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रमुख सचिन पायलट ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के साथ बहुत सार्थक चर्चा हुई. हम जल्द ही एक जन सम्पर्क कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने एक कार्यक्रम बनाया है, ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’. इसके तहत हम राज्य के 49 हजार बूथों पर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार करेंगे. इसके साथ ही हम सभाएं करेंगे, पदयात्राएं करेंगे और किसानों के मुद्दे उठायेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*