गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हिंसा: संजय निरुपम बोले- पीएम मोदी को भी एक दिन वाराणसी जाना है

गुजरात में बिहार-यूपी और एमपी के लोगों के साथ हो रही हिंसा पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘अगर पीएम के गृह राज्य में यूपी, एमपी और बिहार के लोगों को मार-मार के भगाया जाएगा तो उन्हें भी एक दिन वाराणसी जाना है, ये याद रखना. उन्होंने कहा, ‘वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले गलाया था और पीएम बनाया था.

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से सांसद हैं और इसी को लेकर संजय निरुपम ने उनपर तंज कसा है. पिछले दिनों गुजरात में 14 साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में बिहार के एक शख्स को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात का माहौल हिंसक होता जा रहा है. गुजरात में रह रहे बिहार, यूपी और एमपी के लोगों को लगातार परेशान किया जा रहा है. मॉब लिंचिंग के डर से ये लोग अब भागने को मजबूर हो गए हैं. कुछ लोगों के धमकाने के बाद अब तक करीब 1500 से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं.

इस पूरे मामले पर डीजीपी शिवानंद झा ने बताया कि हिंसा से गुजरात 6 जिले प्रभावित हैं. मेहसाना और साबरकांठा में ज्यादा प्रभाव दिखाई दे रहा है. यहां 42 केस दर्ज किए गए हैं और 342 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पीड़ित ठाकोर समुदाय से संबंधित है इसलिए पिछले चार-पांच दिनों से ठाकोर समुदाय द्वारा अहमदाबाद, मेहसाना, गांधीनगर, पाटन, साबरकांठा, बनासकांठा और अरावली जिले में यूपी बिहार और दूसरे राज्यों से गुजरात आकर काम करने वाले मजदूरों पर हमले किए जा रहे हैं.

राज्य सरकार द्वारा साबरकांठा, अरावली और मेहसाना में 100 इंडस्ट्री यूनिटों को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है. पिछले हफ्ते से हो रही हिंसा के बाद से पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. साबरकांठा के इंडस्ट्री एसोशिएशन ने गुजरात के सीएम विजय रूपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मुलाकात की थी और उनसे इंडस्ट्री और उसमें काम करने वाले मजदूरों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*