कांग्रेस ने पूछा- क्या अघोषित आपातकाल के लिए माफी मांगेंगे पीएम मोदी?

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी ने माफी मांगी थी और अपनी गलतियां सुधारी थीं. लेकिन क्या पिछले चार साल से चल रहे अघोषित आपातकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगेंगे.

पटेल ने ट्वीट कर कहा, “2019 में हार का डर सरकार का पीछा कर रहा है और ऐसे में वह 1975 के घटनाक्रमों की शरण लेने की कोशिश कर रही है.” उन्होंने  कहा, “सच्चाई यह है कि 1977 के बाद इंदिरा जी ने माफी मांगी, अपनी गलतियां सुधारीं और भारत की जनता ने उनको फिर से चुना.”

कांग्रेस सांसद ने दूसरा ट्वीट कर आरोप लगाया, “क्या ये लोग पिछले चार साल से चल रहे आपातकाल के लिए माफी मांगेंगे? लोगों को मारा जा रहा है और धमकाया जा रहा है, एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, आर्थिक और नागरिक आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है.”

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*