यहां बोतलबंद पानी से भी सस्ता है पेट्रोल, कीमत सिर्फ 67 पैसे.

भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से लोगों का हाल बुरा है। महानगरों में तो लोगों से सबसे ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है। जहां भारत में पेट्रोल 80 रुपये और डीजल 70 रुपये का आंकड़ा छू चुका है। वहीं दुनिया के एक देश में पेट्रोल 67 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। जी हां, 67 रुपये नहीं 67 पैसे…वेनेजुएला ऐसा देश है जहां दुनिया में पेट्रोल बोतलबंद पानी से भी सस्ता है। वैसे तो वेनेजुएला आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मगर यहां पेट्रोल की इतनी कम कीमत इसलिए है, क्योंकि यह धरती का सबसे बड़ा तेल का भंडार है। इस देश में पानी की कीमत 35 रुपये प्रति लीटर है।
इसके साथ ही दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा तेल का भंडार सऊदी अरब में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की की कीमत 36.40 रुपये प्रति लीटर है। वहीं एशियाई देशों में ईरान में सबसे सस्ता पेट्रोल है, जो कि 18.88 रुपये में एक लीटर मिलता है। पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत आइसलैंड में है, जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 145 रुपये चुकाने पड़ते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*