UAE: फोर्ब्स ने सूची में 100 भारतीय मूल के व्यापारियों का नाम किया शामिल

फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ने यूएई आधारित 100 भारतीय मूल के व्यापारियों को अरब में अपनी सफलता के लिए नामांकित किया। इन व्यापारियों के कुल संपत्ति 26.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इन्हें फोर्ब्स की ‘टॉप 100 इंडियन लीडर्स इन द अरब वर्ल्ड’ सूची में जगह दी गई है। इस सूची में लूलू ग्रुप इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर यूसुफ अली एम ए, 12 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सबसे ऊपर हैं। इनके बाद बी आर शेट्टी 3.6 बिलियन डॉलर और रवि पिल्लई 3.5 बिलियन डॉलर की कुल आय के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
ये शीर्ष व्यापारी अब अरब के साथ भारत में बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं। यूएई में भारतीय एंबेसडर नवदीप सिंह सूरी ने कहा, ये लोग दोनों देशों के बीच पुल का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही ये भारत में स्वास्थ्य, रिटेल, निर्माण आदि क्षेत्रों में भी मदद कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*