ईंधन व फलों के महंगा होने से थोक महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 3.18 फीसदी

देश के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर अप्रैल 2018 में 3.18 फीसदी रही। यह दर मार्च 2018 में 2.47 फीसदी थी। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2017 में महंगाई दर 3.85 फीसदी रही थी।
आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य उत्पादों की मुद्रास्फीति अप्रैल 2018 में 0.87% रही। अप्रैल महीने में सब्जियों में अपस्फीति 0.89 % रही जबकि इससे पहले महीने में यह 2.70% रही थी। आंकड़ों के अनुसार ‘ ईंधन व बिजली वर्ग के लिए मुद्रास्फीति अप्रैल महीने में 7.85 प्रतिशत रही जो मार्च में 4.70% थी। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बीच घरेलू ईंधन कीमतों में वृद्धि का असर इस दौरान रहा।
फलों के लिए मुद्रास्फीति अप्रैल में दहाई अंक में 19.47% रही जो कि इससे पिछले महीने में 9.26 प्रतिशत रही थी। फरवरी महीने के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति को संशोधित कर 2.74% किया गया है जबकि इसके लिए अस्थायी अनुमान 2.48 % का था। उल्लेखनीय है कि खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आज जारी किए जाने हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*