कर्नाटक चुनाव के कारण नहीं बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम: पी. चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री का दावा है कि पिछले वर्ष गुजरात चुनाव के दौरान कई वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई थी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में होने वाले चुनाव के कारण ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों को अपने हक में के लिए सरकार चुनाव के दौरान वहां के लोगों को लाभ पहुंचा रही है.

पूर्व वित्त मंत्री का दावा है कि पिछले वर्ष गुजरात चुनाव के दौरान कई वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई थी.

उन्होंने ट्वीट किया है , ‘गुजरात चुनाव के कारण जीएसटी दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई थी. कर्नाटक चुनाव के कारण पेट्रोल – डीजल की कीमतें स्थिर हैं. इसलिए लगातार होने वाले चुनावों से लोगों को लाभ हो रहा है.’

इससे पहले खबर मिली थी कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में होने वाली घट-बढ़ रोक दी है. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके दाम में दो डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोत्तरी के बावजूद स्थानीय खुदरा दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*