पेट्रोल की कीमत में लगी आग- मुंबई में 82 रु/लीटर, दिल्ली में 74 रु/लीटर, क्या 100 के पार जायेगा ?

पेट्रोल के इन आग लगाती कीमतों की बाद अब डर है कि कहीं ये 100 रुपए के पार ना चली जाए. एक और स्लाइड के सहारे आप देख सकते हैं कि मोदी सरकार के राज में पेट्रोल की कीमतें कब चढ़ीं, कब गिरीं और अब कहां पहुंच गई हैं.
देश में पेट्रोल की कीमत बढ़ते-बढ़ते 80 के पार चली गई है. मुंबई में ये 82 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है, वहीं दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है. इसी के साथ देशभर में पेट्रोल की कीमत 55 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

 

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत की वजह से पेट्रोल की कीमत का ये हाल हुआ है. कच्चे तेल की कीमत 74 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई है. कच्चे तेल की ये कीमत 27 नवंबर 2014 के बाद की सबसे ऊंची कीमत बताई जा रही है. नीचे दिए गए स्लाइड में आप अलग-अलग महानगरों में तेल की कीमत का हाल देख सकते हैं. कहीं भी ये 74 रुपए से कम में नहीं बेचा जा रहा.

 

इसपर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कच्चे तेल की कीमत 74 डॉलर प्रति बैरल है जो अभी भी चार साल पहले की कीमत 105 डॉलर प्रति बैरल से कम है. उन्होंने सवाल उठाया है कि मई 2014 की तुलना में पेट्रोल-डीज़ल इतना महंगा क्यों? उन्होंने आगे कहा है कि एक स्कूल जाने वाला बच्चा भी जानता है कि ऐसा बीजेपी सरकार का लोगों पर टैक्स लगाने की नीति की वजह से है.

# पेट्रोल का मौजूदा भाव

शहर भाव (रु./लीटर)
दिल्ली 74.08
कोलकाता 76.78
मुंबई 81.93
चेन्नई 76.85

# 1 सितंबर 2013 को पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा थी

शहर भाव (रु./लीटर)
दिल्ली 74.10
कोलकाता 81.57
मुंबई 81.57
चेन्नई 77.48

# कब-कब कितनी तेजी आई

– इस साल की बात करें तो 1 जनवरी 2018 से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपए की तेजी आ चुकी है।

1 जनवरी 2018 को पेट्रोल के दाम

शहर भाव (रु./लीटर)
दिल्ली 69.97
कोलकाता 72.72
मुंबई 77.87
चेन्नई 72.53

– अप्रैल के 20 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़े

1 अप्रैल 2018 को भाव

शहर भाव (रु./लीटर)
दिल्ली 73.73
कोलकाता 76.44
मुंबई 81.59
चेन्नई 76.48

# डीजल: अब तक से सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा

20 अप्रैल 2018 को डीजल के दाम

शहर भाव (रु./लीटर)
दिल्ली 65.31
कोलकाता 68.01
मुंबई 69.54
चेन्नई 68.90

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बास्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गुरुवार को 92 सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ यह 70.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कच्चे तेल के दाम बढ़ने के लिए अमेरिका में क्रूड ऑयल इन्वेंट्रीज में कमी बताई जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*