‘फूलपुर और गोरखपुर में कमल मुरझाया, घमंड टूटा’,अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीटों में परिणाम चौंकाने वाले रहे। भाजपा के हाथों से दोनों वीआईपी सीटें निकल गईं। फूलपुर सीट पर सपा के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल जीते। वहीं, योगी के गढ़ गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद ने भाजपा के उपेंद्र शुक्ल को हराया। बसपा ने इन चुनावों में सपा का समर्थन किया था, जिसका बड़ा फायदा उसे मिला।

अखिलेश ने कहा कि फूलपुर में कमल मुरझा गया है, घमंड टूट गया है और उम्मीद है अब भाषा भी बदलेगी। इस जीत का बड़ा राजनीतिक संदेश जाएगा. ये देश के तमाम लोग जो गरीब हैं, मजदूर हैं, किसान हैं, दलित हैं, अल्पसंख्यक हैं, ये उनकी जीत है और बहुत बड़ी जीत है।

अखिलेश ने कहा था, ‘मैं गोरखपुर और फूलपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं और मायावती जी का बहुत आभार प्रकट करना चाहता हूं।उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के क्षेत्रों में ये हाल है तो आप बाकी देश में लोगों के गुस्से के बारे में सोच सकते हैं।

अखिलेश ने कहा था, ‘जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसको सही जवाब देती है। अच्छे दिन तो आए नहीं, जनता एक हो गई और बीजेपी के बुरे दिन लाने का काम किया।’

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*