भारत की सदस्यता को मंजूरी दी : यूरोपीय विकास बैंक

यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक के शेयरधारकों ने भारत को 69वां सदस्य बनाने की मंजूरी दे दी है। यह कदम दिसंबर 2017 में ईबीआरडी की सदस्यता के लिए भारत सरकार के आवेदन के बाद उठाया गया है। औपचारिक सदस्यता के लिए काम चल रहा है। इसके लिए भारत को अनुमानित करीब दस लाख यूरो के शेयर खरीदने होंगे।

बैंक की अध्यक्ष सुमा चक्रबर्ती ने बताया कि यह ईबीआरडी और भारत के बीच संबंधों में महत्वपूर्ण कदम है। इससे हमें पहले से मजबूत संबंधों को और आगे बढ़ाने की अनुमति मिल गई है। ईबीआरडी बोर्ड के गवर्नरों ने पिछले हफ्ते भारत की सदस्यता के पक्ष में मतदान किया। अगर सभी कागजी काम तय समय पर होता है तो भारत को मई में जॉर्डन में आयोजित वार्षिक बैठक में अपनी कुर्सी मिल सकती है। ईबीआरडी एक बहुपक्षीय विकास बैंक हैं, जिसकी स्थापना 1991 में हुई थी और इसका मुख्यालय लंदन में है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*