एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: नवजोत कौर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी

भारत की नवजोत कौर ने किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के चौथे दिन 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया, जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम वर्ग में कांस्य हासिल किया.

भारत का इस प्रतियोगिता में यह पहला स्वर्ण पदक है और इन दो पदकों की मदद से भारत के कुल पदकों की संख्या 6 हो चुकी है। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रोंज मेडल शामिल हैं।

नवजोत ने सेमीफाइनल में मंगोलिया की सेवेजमेड एनख्बायर को 2-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में नवजोत ने दो मिनट के अंदर ही दो अंक की बढ़त हासिल की और फिर इसे बरकरार रखते हुए जल्द ही स्कोर 5-0 से अपने पक्ष में किया।

नवजोत ने मिया को वापसी का कोई मौका नहीं दिया, लेकिन जापानी रेसलर ने एक अंक हासिल करते हुए स्कोर 1-5 कर दिया। जल्द ही नवजोत ने दो अंक हासिल किए और स्कोर 7-1 कर लिया। नवजोत ने अपनी जीत और खास बनाते हुए मुकाबला 9-1 से अपने पक्ष में किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*