UP Investors Summit: पीएम मोदी का एलान, देश के दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में से एक उत्तर प्रदेश में बनेगा

लखनऊ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018’ (UPIS) की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश पूरे देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है। यहां संसाधनों की कमी नहीं है। योगी आदित्यनाथ यहां परिवर्तन ला रहे हैं। मोदी ने बताया कि हमने बजट में देश के दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने का जिक्र किया गया था, उनमें से एक यूपी में बनेगा।
लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहे बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने जा रही है। इस दौरान जहां देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि ने सूबे में भारी भरकम निवेश का ऐलान किया गया, तो पीएम मोदी ने बुंदेलखंड को बड़ी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विशेष तोहफा दिया.
इससे 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस समिट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति शामिल हुए। अब तक 1045 MOU साइन हुए हैं। ये सभी 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए के हैं।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदीने कहा कि बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए अब ये तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा. उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर के बनने से करीब ढाई लाख लोगों रोजगार मिलेगा. वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफी फायदा मिलेगा. इसके लिए 20000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदीने कहा कि बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए अब ये तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा. उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर के बनने से करीब ढाई लाख लोगों रोजगार मिलेगा. वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से काफी फायदा मिलेगा. इसके लिए 20000 करोड़ का निवेश किया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे, जो उत्तर प्रदेश को 21वीं सदी में नई बुलंदियों पर ले जाएगा. हमारी सरकार, चाहे केंद्र में हो या राज्य में, जॉब Centric के साथ ही People Centric Growth पर जोर देती रही है. इस कॉरिडोर से बदहाल बुंदेलखंड में न सिर्फ रोजगार पैदा होंगे, बल्कि पूरे सूबे की तस्वीर बदल जाएगी. विकास को रफ्तार मिलेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि अब यूपी उस माहौल से बाहर निकल चुका है. यूपी में बदलाव दिख रहा है. यहां अब वो नींव तैयार हो चुकी है, जिस पर न्यू उत्तर प्रदेश की दीवार तैयार होगी. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी की कहावत है. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की क्षमता का भी गुणगान किया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संसाधन और सामर्थ्य का इतना विस्तार है कि यहां पर सैकड़ों वर्षों से लगभग हर क्षेत्र की अलग पहचान रही है. उत्तर प्रदेश आज अनाज के उत्पादन, गेहूं के उत्पादन, गन्ने के उत्पादन, दूध के उत्पादन, आलू के उत्पादन में पूरे देश का नंबर वन स्टेट है. देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यहीं होता है.

उन्होंने कहा, ”नकारात्मकता भरे उस माहौल से राज्य को सकारात्मकता की तरफ लाना, हताशा-निराशा अलग करके उम्मीद की किरण जगाने का काम योगी सरकार ने किया है. मुझे बहुत खुशी है कि योगी सरकार इस बात को ध्यान में रखते हुए ही अपने निर्णय ले रही है और नीतियां बना रही है. यूपी में औद्योगिक निवेश को रोजगार सृजन से जोड़ते हुए नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं. योगी सरकार द्वारा अलग-अलग सेक्टरों के हिसाब से अलग-अलग नीतियां बना कर काम किया जा रहा है.”

पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार पूरी गंभीरता के साथ किसानों से किए गए, महिलाओं और नौजवानों से किए गए वायदे पूरे कर रही है. पीएम मोदी ने कहा, ”मैंने पहले भी कहा है कि Potential + Policy + Planning + Performance से ही Progress आती है. अब यूपी भी Super-Hit Performance देने के लिए तैयार है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*