वर्ल्ड एथलेटिक्स मीट: नीरज चोपड़ा का जलवा, ऑलंपिक विनर को हरा जीता गोल्ड मेडल

 

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में सोतेविले एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में चोपड़ा के खिलाफ 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकोट भी शामिल थे।
चोपड़ा ने 85.17 मीटर की दूरी के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया। मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर 81.48 मीटर के साथ रजत पदक जीतने में सफल रहे जबकि लिथुआनिया के एडिस मातुसेविसियस ने 79.31 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा को उनकी खास उपलब्धि पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बधाई दी।
त्रिनिदाद एवं टोबैगो के वालकोट 78.26 मीटर के प्रयास के साथ पांचवें स्थान पर रहे। पानीपत के 20 साल के चोपड़ा ने 2016 में उस समय सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने 2016 विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इस साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और फिर दोहा डाइमंड लीग में चौथे स्थान पर रहने के दौरान 87.43 मीटर के प्रयास के साथ नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने चोपड़ा की तारीफ में ट्वीट किया, ‘बेहतरीन काम किया नीरज… ऐसे ही आगे बढ़ते रहो… नीरज और कोच उवे होन (भाला फेंक में पूर्व विश्व रिकार्ड धारक) को बधाई। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सिफारिश पर नीरज को कोच के साथ फिनलैंड भेजने के लिए राजी होने पर साइ और भारत सरकार को धन्यवाद।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*