उपचुनाव : कैराना और नूरपुर में कई EVM खराब, सपा और रालोद ने भाजपा पर लगाया मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर प्रदेश के कैराना समेत पूरे देश में चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश के कैराना के अलावा महाराष्ट्र में भंडारा-गोंडिया और पालघर तथा नगालैंड संसदीय सीट पर मतदान चल रहा है। इसके अलावा कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों आरआरनगर और जयानगर पर होने वाले चुनाव पर भी नज़र रहेगी. इन सभी सीटों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे।
वहीं महाराष्ट्र में सभी बड़े दलों भाजपा, कांग्रेस, शिव सेना और एनसीपी ने लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सभी संसाधन झोंक दिए हैं, क्योंकि इनके परिणाम पर ही सबका भविष्य तय होगा। उधर विधानसभा उपचुनाव महाराष्ट्र के पालस कडेगांव, यूपी के नूरपुर, बिहार के जोकीहाट, झारखंड के गोमिया और सिल्ली, केरल के चेंगानूर, मेघालय के आमपट्टी, पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थराली और पश्चिम बंगाल के महेशतला में भी वोटिंग हो रही है। समाजवादी पार्टी नेता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा पर लगाया ईवीएम से छेड़छेड़ का आरोप। उन्होंने कहा कि कैराना और नूरपुर में ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। नूरपुर में 140 ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। चौधरी ने कहा कि भाजपा फूलपुर और गोरखपुर की हार का बदला लेना चाहती है। इसलिए वे हमें हराने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*