लोकसभा पांचवां चरण मतदान: 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 25 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 : 5वें चरण में बंपर वोटिंग, 11 बजे तक बंगाल में 32%, झारखंड में 29% और यूपी में 22% मतदान

Lok Sabha Elections 2019: सुबह सात बजे से सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है. 11 बजे तक बिहार में 20.74. %, जम्मू-कश्मीर में 6.8 %, मध्य प्रदेश में 20.55 %, राजस्थान में 27.32 %, उत्तर प्रदेश में 22.22 %, पश्चिम बंगाल में 32.69 % और झारखंड में 29.49% मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

बिहार के छपरा में बूथ संख्या 131 पर ईवीएम तोड़ने के आरोप में रंजीत पासवान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि आज देश बेरोज़गारी के ख़िलाफ़, किसानों की परेशानियों के ख़िलाफ़, व्यापारियों के नुकसा के ख़िलाफ़, वंचितों से अन्याय के ख़िलाफ़, संस्थानों के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ अपना पांचवा क़दम बढ़ाने जा रहा है. देश को प्रगतिशील, विकासशील व उदारवादी नेतृत्व देने के लिये वोट ज़रूर करें.

आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ से संबोधित करने पर बीजेपी उम्मीदवार जयंत सिन्हा से जब एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया तो वह गुस्से में आ गए. उन्होंने कहा कि मैं यहां हजारीबाग की सेवा के लिए आाया हूं. आपकी टीआरपी बढ़ाने के लिए नहीं.

सुबह सात बजे से सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे की बात करें तो बिहार में 11.51 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 0.80 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 11.43 प्रतिशत, राजस्थान में 13.24 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 9.82 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 12.97 प्रतिशत और झारखंड में 13.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन सभी लोगों से यह अपील करता हूं जो लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में वोट डाल रहे हैं, वह बड़ी संख्या में इसमें भाग लें. हमारे लोकतंत्र को समृद्ध बनाने के लिए वोट सबसे प्रभावी रास्ता है और भारत के भविष्य के बेहतर बनाने में अपना योगदान दें. मुझे उम्मीद है कि मेरे युवा दोस्त भारी संख्या में मतदान करेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*