सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 91.1% छात्र पास, 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक किए हासिल

सीबीएसई बोर्ड 12वीं क्लास के परिणाम के बाद आज 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट आप cbse.nic.in पर देखें सकते हैं। इस बार 91.1% छात्र 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए।

नई दिल्ली: CBSE ने क्लास 10 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार 91.10 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं. परिणाम दिन के 2 बजे जारी किया गया. इस परीक्षा में बैठे छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in  या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कैसे चेक करें रिजल्ट-
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults.nic.in ओपन करें

यहां ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें

यहां अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर इंटर करें

इन सारी जानकारी के बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा

इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें

बता दें कि सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18.19 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. पिछले साल 10वीं परीक्षा का परिणाम 29 मई को जारी किया था. इस साल 86.07 फीसदी स्टूडेंट 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे. इनमें सफल होने वाले लड़के और लड़कियों का प्रतिशत 85.32 और 88.67 था.

सीबीएसई ने कुछ दिनों पहले ही 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. इसमें 500 में 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ टॉप किया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*