शास्त्री भवन में आग: राहुल गांधी का पीएम पर हमला, कहा- मोदी जी, जलती फाइलें आपको बचा नहीं पाएंगी

नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री भवन में आग लगने पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि जलती हुई फाइलें मोदी जी को बचाने वाली नहीं हैं. बता दें कि दिल्ली के शास्त्री भवन में आज दोपहर तीन बजे के करीब आग लग गई, इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ”मोदी जी जलती फाइलें आपको बचा नहीं पाएंगी. आपके फैसले का दिन आ रहा है.”

शास्त्री भवन में लगी आग पर दमकल विभाग का बयान भी आया है. दमकल अधिकारी आर मीणा ने बताया कि शास्त्री भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर पुराने सामान और बिजली के तारों में आग लगी थी. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. पांच से छह दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं.

बता दें कि नई दिल्ली में डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड पर स्थित शास्त्री भवन में भारत सरकार के कई अहम मंत्रालयों के हेड ऑफिस हैं. जिन अहम मंत्रालयों के कार्यलय शास्त्री भवन में हैं उनमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और सांस्कृति मंत्रालय, कानून एवं न्याय मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रमुख हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*