…तो क्या मोदी को चुनाव जिताने के लिए जैश ने पुलवामा में किया हमला, टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा हैं पीएम?

Lok Sabha Election 2019: यूपीए अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर तंज कसा और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अजेय नहीं हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी को साल 2004 याद कर लेना चाहिए क्योंकि उस वक्त वाजपेयी जी को अजेय बताया जा रहा था लेकिन चुनावों में जीत हमारी हुई थी।’ बता दें कि साल 2004 में बीजेपी चुनावों को लेकर अति उत्साहित थी और देशभर में शाइनिंग इंडिया के दावे किए जा रहे थे। वाजपेयी सरकार ने इसी वजह से निर्धारित वक्त से थोड़ा पहले आम चुनाव करा लिया था लेकिन जब चुनावों के नतीजे आए तो बीजेपी की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार बहुमत के अभाव में गिर गई थी। तब केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए-1 की सरकार बनी थी। उस वक्त सोनिया गांधी के पीएम बनने की प्रबल संभावना थी लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था और मनमोहन सिंह को पीएम बनाया गया था। उस वक्त सारे राजनीतिक पंडितों के दावे फेल हो गए थे।

सोनिया गांधी के साथ उनके बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी थे। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में कई लोग ऐसे हुए हैं जो अहंकार में चूर रहे हैं, देश की जनता से खुद को बड़ा और ऊपर मानते रहे हैं और अजेय होने का दंभ भरते रहे हैं लेकिन सच्चाई कुछ और थी। राहुल ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच साल में देश के लिए कुछ नहीं किया लेकिन अजेय होने का दंभ भर रहे हैं। उनके दंभ का असली पता चुनाव नतीजों के बाद पता चलेगा।” राहुल ने इसके साथ ही एक बार फिर पीएम मोदी को बहस करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मोदी बस इतना बता दें कि उन्होंने अनिल अंबानी को राफेल का कॉन्ट्रैक्ट कैसे दिया?

सोनिया गांधी रायबरेली से चार बार सांसद रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*