Mumbai Bridge Collapse: बीजेपी की नेता ने कहा- मुंबई में ब्रिज गिरने के हादसों के लिए पैदल चलने वाले जिम्मेदार

Mumbai CST bridge collapse: मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरने को लेकर भाजपा नेता ने पैदल चलने वाले लोगों को ही जिम्मेदार बताया है। बता दें कि इस हादसे में 6 की मौत हो गई जबकि 31 घायल हो गए।

Mumbai CST bridge collapse: मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं 31 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर जहां पीएम मोदी से लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है तो वहीं एक भाजपा नेता ने पैदल चलने वालों को ही इस घटना का जिम्मेदार बताया है।

कौन है भाजपा नेता: बता दें कि जिस भाजपा नेता ने पैदल चलने वालों को ही इस घटना का जिम्मेदार बताया है उनका नाम है संजू वर्मा। दरअसल टाइम्स नाउ के एक शो में एंकर से बातचीत के वक्त संजू ने पहले इसे एक प्राकृतिक आपदा बताया और बाद में सरकार का इस घटना से पल्ला झाड़ने के साथ ही कहा कि पुल टूटने से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। बल्कि इसके लिए पैदल चलने वाले ही जिम्मेदार है। इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर संजू वर्मा की काफी किरकिरी हो रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*