IAF India Surgical Strike : हवाई सीमा में घुसे पाकिस्‍तानी F-16 को भारत ने मार गिराया, राजनाथ ने की सुरक्षा बैठक

IAF Air Surgical Strike Attack on Pakistan Latest News LIVE Updates: पाकिस्तानी जेट्स ने बुधवार (27 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी जेट ने लौटने के दौरान बम गिराए। इससे तत्काल क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ANI के अनुसार, पाकिस्‍तानी वायुसेना के एक-16 विमान को भारत ने लाम घाटी में मार गिराया। पैराशूट को नीचे गिरते देखा गया है मगर पायलट की स्थिति का अभी तक पता नहीं चल सका है। PTI से रक्षा सूत्रों ने कहा कि दुश्मन की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि एक अन्य जम्मू कश्मीर में गिरा।

हालात के मद्देनजर, नॉर्थ ब्‍लॉक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की। इसमें राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रॉ प्रमुख, गृह सचिव व अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्ति शामिल हुए। भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।” जम्मू और लेह हवाईअड्डों को भी व्यावसायिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*