ऑस्कर 2019: ‘ग्रीन बुक’ बनी साल की बेस्ट फिल्म, और जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

फिल्म ‘द फेवरिट’ के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस और फिल्म ‘बोहेमियन रैप्सोडी’ के लिए अमेरिकी अभिनेता रामी मालेक को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा भारतीय फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार’ ज्यूरी मेम्बेर्स की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पायी।

91 वें एकेडमी अवार्ड्स 2019 के नतीजे आखिरकार आ चुके हैं। भारत की ओर से इस साल विदेशी भाषा की श्रेणी में भेजी गयी फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार’ भले ही ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन शॉर्ट सब्जेक्ट’ कैटेगरी में भारत की ‘पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही पीटर फेरेली के निर्देशन में बनी ‘ग्रीन बुक’ को अलग-अलग श्रेणियों में दो एवं डॉयरेक्टर अलफोंसो कुआरोन की फिल्म रोमा को तीन ऑस्कर दिए गए हैं। आइये जानते हैं किस-किस को इस बार दिया गया ऑस्कर।

बेस्ट फिल्म: अमेरिकन डायरेक्टर पीटर फेरेली निर्देशित ‘ग्रीन बुक’ को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर मिला।

बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री: भारतीय फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस’ को बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में ऑस्कर मिला।

बेस्ट डायरेक्टर: फिल्म रोमा के निर्देशक अलफोंसो कुआरोन को बेस्ट डायरेक्शन के लिए ऑस्कर मिला।

लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर नॉमिनेशंस में 5 स्टार्स के नाम शामिल थे। जिनमें रामी मालेक को फिल्म बोहेमियन रैप्सोडी के लिए ऑस्कर मिला।

विलियम डॉफो (ऐट इटरनिटी गेट)
क्रिश्चियन बेले (वाइस)
ब्रैडली कूपर (ए स्‍टार इज बॉर्न)
विगो मॉर्टसेन (ग्रीनबुक)
रामी मालेक (बोहेमियन रैप्सोडी)

ऑस्कर के लिए बेस्‍ट एक्ट्रेस नॉमिनेशंस में 5 फीमेल स्टार्स के नाम शामिल थे। जिनमें ओलिविया कोलमन को ‘दी फेवरेट’ के लिए चुना गया

लेडी गागा (अ स्टार इज बॉर्न)
ओलिविया कोलमन (दी फेवरेट)
जालिट्सा आपारिस्यो (रोमा)
ग्लेन क्लोज (दी वाइफ)
मेलिसा मैकार्थी (कैन यू एवर फॉरगिव मी)

बेस्‍ट फॉरन फिल्‍म नॉमिनेशंस में 5 विदेशी फिल्मों का नाम शामिल था, जिसमें से मेक्सिको की फिल्म रोमा को ऑस्कर दिया गया।
कैपरनॉम (लेबनान)
कोल्ड वॉर (पोलैंड)
नेवर लुक अवे (जर्मनी)
रोमा (मेक्सिको)
शॉपलिफ्टर्स (जापान)

बेस्ट फिल्‍म नॉमिनेशंस के लिए 8 फिल्में नॉमिनेट हुईं, जिनमें ग्रीन बुक को ऑस्कर दिया गया ।

ब्लैक पैंथर
बोहेमियन रैप्सोडी
ब्लैकक्लांसमैन
दी फेवरेट
रोमा
ग्रीन बुक
अ स्टार इज बॉर्न
वाइस

बेस्ट डायरेक्शन के लिए 5 फिल्म डायरेक्टर्स के नाम सामने आए जिनमें अल्‍फांसो क्‍यूरॉन को फिल्म रोमा के लिए ऑस्कर मिला।

ऐडम (वाइस)
योरगॉस लैंथीमॉस (द फेवरिट)
स्‍पाइक ली (ब्लैकक्लांसमैन)
पावेल पॉवलीकोसकी (कोल्‍ड वॉर)
अल्‍फांसो क्‍यूरॉन (रोमा)

बेस्‍ट ऑरिजनल सॉन्ग नॉमिनेशंस की लिस्ट में 5 गाने शामिल थे जिसमें से ‘द स्टार इज बॉर्न’ से शैलो को अवॉर्ड हासिल हुआ।

ऑल दी स्टार्स (ब्लैक पैंथर)
आई विल फाइट (आरबीजी)
व्हेन अ काउबॉय ट्रेड्स हिज़ स्पर्स फॉर विंग्स (दी बैलड ऑफ बस्टर स्क्रग्स)
शैलो (अ स्टार इज़ बॉर्न)
दी प्लेस व्हेयर लॉस्ट थिंग्स गो (मैरी पॉपिंस रिटर्न्स)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी नॉमिनेशंस में 5 फिल्मों के नाम शामिल थे, जिनमें से ‘रोमा’ ने ऑस्कर जीता

नेवर लुक अवे
रोमा
अ स्टार इज बॉर्न
कोल्ड वॉर
द फेवरिट

बेस्‍ट ऑरिजन स्‍क्रीनप्‍ले नॉमिनेशंस की लिस्ट में विनर के तौर पर ‘ग्रीन बुक’ का नाम सामने आया

रोमा
फर्स्ट रिफॉर्म्ड
ग्रीन बुक
द फेवरिट
वाइस

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*