सस्ती राजनीति के लिए देश से माफी मांगें अमित शाह- कांग्रेस

कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हमले पर पलटवार करते हुए गुरुवार को को कहा कि ‘सस्ती राजनीति’ के लिए शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. पार्टी ने यह भी कहा कि बीजेपी से हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश के लिए शहादत का कांग्रेस का इतिहास रहा है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था. 1965 और 1971 में कांग्रेस की सरकारों ने ही पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था?’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार में ही पाकिस्तान के 91,000 सैनिकों का आत्मसमर्पण कराया गया था और इंदिरा जी के नेतृत्व में बांग्लादेश आजाद हुआ था. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने आतंकवाद पर हमेशा सस्ती राजनीति की और वोट बटोरने का गंदा प्रयास किया.’ उन्होंने कहा,’ जब प्रधानमंत्री मोदी बिना बुलाए नवाज शरीफ के यहां गए थे और वहां के सेना प्रमुख ने हमारे प्रधानमंत्री का अपमान करते हुए सलामी देने से इंकार किया था तो अमित शाह ने मोदी जी से जवाब मांगा था?’

कांग्रेस नेता ने कहा,’प्रधानमंत्री के पाकिस्तान दौरे के बाद हमें पठानकोट हमले के रूप में रिटर्न गिफ्ट मिला था. उसके बाद बदनाम आईएसआई को जांच के लिए बुलाया था तो क्या अमित शाह ने एक बयान देकर आईएसआई में विश्वास नहीं जताया था?’

उन्होंने कहा,’सच्चाई यह है कि महात्मा गांधी से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, नंद कुमार पटेल और विद्याचरण शुक्ल तक कांग्रेस का देश के लिए शहादत का इतिहास है.’ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा था कि बीजेपी की सरकार ने अपने शासन में देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा था कि पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*