Pulwama Attack: पाक PM इमरान खान ने भारत के आरोपों को किया खारिज, कहा- युद्ध थोपा तो जवाब देंगे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के संबंध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. इमरान खान ने भारत के लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हम पर बिना किसी सबूत आरोप लगाए गए हैं.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर आप (भारत) हम पर हमला करेंगे तो हम इसका जवाब देने में सोचेंगे नहीं. हम सभी जानते हैं कि जंग शुरू करना इंसानों के हाथ में है, लेकिन इसका अंजाम क्या होगा केवल ऊपरवाला जानता है. इमरान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच जो भी मसला (मुद्दा) है उसे बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इससे क्या फायदा है? पाकिस्तान क्यों ऐसा करेगा इस स्टेज के ऊपर जब पाकिस्तान खुद स्थायित्व और स्थिरता की तरफ आगे बढ़ रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*